नई दिल्ली: नेताओं को सत्ता प्यारी होती है पार्टी नहीं और यही कारण है कि लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद नेताओं का दल बदलना जारी है। महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका उस समय लगा जब विधानसभा में विपक्ष के नेता के बेटे ने भाजपा का दामन थाम लिया। महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजयकल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। बीजेपी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पार्टी सुजय को अहमदनगर लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है। फिलहाल यहां से बीजेपी के ही मनसुखलाल गांधी सांसद हैं।
भाजपा में शामिल होने के बाद मंच पर सुजय ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। कहा जा रहा है कि उनके पिता राधाकृष्ण विखे पाटिल भी कांग्रेस ने नाराज हैं और वो भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। लोकसभा चुनावों के दौरान अभी कई बड़ी पार्टियों के नेता दल बदल सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: