फरीदाबाद: 24.3.2019 को फ़रीदाबाद मे भाजपा की विजय संकल्प जनसभा मे कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा की गयी निन्दनीय शोरशराबा के साथ मेरा नाम जोडना बेहद शर्मिंदगी का विषय है मै इसके लिये अखबार के सम्पादक व लेखक के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई करूगा क्युकि ये सख्स मेरे से नीजी खुन्नस रखता है व मेरे राजनैतिक विरोधियों के साथ मिलकर मेरे खिलाफ पहले भी घिनौनी हरकत कर चुका है।
ये बात प टेकचंद शर्मा ने प्रैसनोट जारी करते हुए कहा की मै भाजपा पार्टी व उसके उम्मीदवार आदरणीय कृष्णपाल गुर्जर जी का पुर्ण सहयोग व समर्थन तन मन धन करून्गा व भारत के यशशवी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व आदरणीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के हाथ मजबूत करेगे।
विधायक प टेकचंद शर्मा ने कहा की मैने अभी तक आधिकारिक तौर पर भाजपा मे शामिल नही हुआ हूं अतः मै जनसभा मे शामिल नही हुआ इसके बावजूद इस प्रकार की उलजलूल व मनघडन्त खबरे छापकर इन्होने मेरी शाख को बट्टा लगाने का प्रयास किया है जो मेरे लिये असहनीय है मै अखबार से सम्बन्धित सभी उच्चअधिकारीयो के विशेषत खबर लिखने वालों के खिलाफ अदालत की शरण लेकर मानहानी का मामला भी दर्ज कराउगा।
Post A Comment:
0 comments: