नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए पूरे देश में टिकटों के लिए मारामारी चल रही है। जिसे टिकट नहीं मिल रही है वो अपनी पार्टी से नाराज हो जा रहा है। माहाराष्ट्र से एक अजीब खबर आ रही है जहाँ टिकट न मिलने से नाराज एक कांग्रेसी विधायक ने पार्टी कार्यालय से अपने समर्थकों से 300 कुर्सियां उठवा लिए। सिलोद से विधायक अब्दुल सत्तार सेन्ट्रल महाराष्ट्र से टिकट मांग रहे थे जब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया वो वो गुस्से में आ गए और जाते हुए कांग्रेस पार्टी कार्यालय में रखीं 300 कुर्सियां उठवा ले गए। विधायक का दावा था कि ये कुर्सियां उन्ही की थीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कांग्रेस की स्थानीय इकाई एनसीपी ने शाहगंज स्थित आफिस में संयुक्त बैठक बुलाई थी। इस मीटिंग के पहले ही विधायक सत्तार ने वहाँ से अपने समर्थकों से कुर्सियां उठवा ली। बाद में ये मीटिंग एनसीपी के दफ्तर में आयोजित की गई। अब्दुल सत्तार औरंगाबाद के कद्दावर नेता मानें जाते हैं।
Post A Comment:
0 comments: