फरीदाबाद: हरियाणा प्रदेश कमेटी द्वारा चलाई जा रही परिवर्तन बस यात्रा को लेकर फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला द्वारा सेक्टर 16 अनाजमंडी में आयोजित होने वाली जनसभा को सफल बनाने के जमकर पसीना बहा रहे हैं । लखन सिंगला ने आज बताया वो आज सुबह दर्जनों पार्क में गए और लोगों को रैली का निमंत्रण दिया। उन्होंने दावा किया कि उनकी जनसभा में 10 हजार से ज्यादा लोग पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसभा को यात्रा में भाग ले रहे सभी वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेंगे।
सिंगला ने कहा कि हरियाणा भाजपा ने चुनाव के दौरान जो वायदे लोगों से किए थे, वह केवल जुमले साबित हुए और अब जनता भाजपा सरकार से अपना पीछा छुडाने को आतुर है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में आयोजित होने वाली जनसभा अब तक की सबसे ऐतिहासिक होगी जिसमें क्षेत्र के कोने-कोने से लोग ढोल नगाडों के साथ-साथ पूरे उत्साह के साथ शामिल होंगे और इसकी सफलता के बाद यहाँ के भाजपाईयों की नींद उडऩा तय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के गरीबों के हित में न्याय योजना के तहत जो 72 हजार रुपये सालाना देने की घोषणा की है, उसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है और अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इस योजना के तहत एक सम्पन्न भारत का सपना पूरी तरह से साकार हो सकेगा।
Post A Comment:
0 comments: