Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

साईकिल के दाह संस्कार से भ्रष्टाचार पर करारी चोट

Kurukshtra-Haryana-News-Drama
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Kurukshtra-Haryana-News-Drama

कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा: मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में दो दिवसीय नाट्य उत्सव के अन्तिम दिन नाटक साईकल का दाह संस्कार का मंचन हुआ। जिसका लेखन विनोद षर्मा व निर्देषन मदन डागर द्वारा किया गया है। ये आयोजन उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) व हरियाणा कला परिषद मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर, कुरुक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। मुख्यातिथि के रूप में संजय भसीन, उपाध्यक्ष, हरियाणा कला परिषद् व वषिष्ठ अतिथि किरन, अध्यक्षा, कुरुक्षेत्र इकाई संस्कार भारती मौजूद रहे।

मंच का संचालन विकास षर्मा ने किया। नाटक के अन्त में टीम का परिचय नाटक निर्देषक मदन डागर द्वारा कराया गया। नाटक में मुख्य भूमिका में गुरदयाल, पुरनीमा, चिराग अरोड़ा, सुनिल, राम कुषल, सचिन, सोनल, अयान, अनीष व मंच की लाईटिंग मनीष डोगरा द्वारा की गई। नाटक में वर्तमान हलात पर करारा व्यंग करते हुए दिखाया गया कि कैसे एक मर्दासी व्यक्ति की साईकल गुम हो जाती है। और वह साईकल के गुम होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में लिखवात है। किसी प्रकार से साईकल मिल भी जाती है। लेकिन जिस प्रकार प्रत्येक सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार फैला हुआ है।

उसके कारण पुलिस स्टाफ द्वारा मर्दासी की साईकल का पोस्टमार्टम कर दिया जाता है। उस गरीब व्यक्ति को खाली साईकल का फ्रेम ही मिलता है। मुख्याअतिथि संजय भसीन ने नाटक के अन्त में नाटक के निर्देषक मदन डागर को श्रीफल और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और कहा कि रंगमंच ही कलाकारों का जीवन है। कलाकार रंगमंच के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम करते हैं। जिससे समाज को सही दिषा मिलती है। आयोजक संस्था नटरंग नाट्य संस्था के टीम संयोजक मनोज कुमार, जसबीर मथाना, सोमवीर द्वारा संस्कार भारती की कुरूक्षेत्र इकाई की अध्यक्षा किरन जी को अंगवस्त्र और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। और अन्त में संस्था द्वारा सहयोगी संस्थाओं उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) व हरियाणा कला परिषद मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर, कुरुक्षेत्र व श्री सनातन विद्यापीठ ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया गया। वहीं इस अवसर पर कृष्ण पंचाल, चेयरमैन,महिला एवं बाल विकास, षेलेंद्र पराषर, संचालक, श्री सनातन विद्या पीठ ट्रस्ट कुरूक्षेत्र व डाॅ. चंद्रकांत आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: