संदीप चपराना ने कहा कि फेक वीडियो बनवाने वाले जल्द पुलिस के शिकंजे में होंगे क्यू कि मामला पुलिस तक पहुँच चुका है। उन्होंने कहा कि वीडियो शेयर करने वालों का डाटा खंगाला जा रहा है और उनके माध्यम से उनके आकाओं तक पहुंचा जा सकेगा। संदीप ने कहा कि पांच साल में केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर पर कोई उंगली नहीं उठा सका और अब कुछ लोग ये बात हजम नहीं कर पा रहे हैं और बड़ी-बड़ी चालें चलने लगे हैं। चपराना ने कहा कि ये वही लोग हो सकते हैं जो फरीदाबाद को लूटना चाहते हैं।
संदीप चपराना का दावा, फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर की टिकट ही नहीं जीत भी पक्की
Krishanpal-Gurjar-will-Win-Again
Post A Comment:
0 comments: