नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय देश के 100 पुलिस कर्मियों को excellence investigation के लिये मैडल देने जा रहा है। हरियाणा के 04 पुलिसकर्मी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। गुरुग्राम में तैनात इंस्पेक्टर नवीन पाराशर का नाम भी इस लिस्ट में है। इसंपेक्टर नवीन पाराशर गुरुग्राम से पहले फरीदाबाद में तैनात थे और क्राइम ब्रांच डीएलएफ में तैनाती के दौरान कई ब्लाइंड मर्डर सहित अन्य बड़े मामलों को सुलझाया था। इसंपेक्टर नवीन पाराशर को मिलने जाने रहे मैडल को देख फरीदाबाद में लोग खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।
मिला परिश्रम का फल, केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा इंस्पेक्टर नवीन पाराशर को सम्मानित, देगा मैडल
INSP-Naveen-Parashar-honored-by-home-minister
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय देश के 100 पुलिस कर्मियों को excellence investigation के लिये मैडल देने जा रहा है। हरियाणा के 04 पुलिसकर्मी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। गुरुग्राम में तैनात इंस्पेक्टर नवीन पाराशर का नाम भी इस लिस्ट में है। इसंपेक्टर नवीन पाराशर गुरुग्राम से पहले फरीदाबाद में तैनात थे और क्राइम ब्रांच डीएलएफ में तैनाती के दौरान कई ब्लाइंड मर्डर सहित अन्य बड़े मामलों को सुलझाया था। इसंपेक्टर नवीन पाराशर को मिलने जाने रहे मैडल को देख फरीदाबाद में लोग खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: