Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कुलदीप बिश्नोई का केजरीवाल को जबाब, कहा “ थोथा चणा बाजे घनणा”

Haryana-Congress-Leader-Kuldeep-Bishnoi-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Haryana-Congress-Leader-Kuldeep-Bishnoi-News

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सभी संभावनाएं अब लगभग खत्म हो चुकी हैं। एक दिन पहले दिल्ली में सातों सीटें जीतने का दावा करनेवाले अरविंद केजरीवाल ने अब कांग्रेस से गठबंधन की फिर अपील की है। हरियाणा की 10 सीटों पर गठबंधन कर बीजेपी को हराने का ऑफर दिया है। इस बारे में केजरीवाल ने लिखा कि देश के लोग अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी को हराना चाहते हैं। अगर हरियाणा में JJP, AAP और कांग्रेस साथ लड़ते हैं तो हरियाणा की दसों सीटों पर भाजपा हारेगी। राहुल गांधी जी इस पर विचार करें।
केजरवाल को अब कुलदीप बिश्नोई ने जबाब दिया है और लिखा है कि ना  AAP के पल्ले कुछ है और ना JJP के। अपनी नाकामी और कमज़ोरी को छुपाने के लिए इस प्राकार के फ़िज़ूल के फ़ार्मुले दिए जा रहे हैं।
हमारे हरियाणा में एक मशहूर कहावत है - “ थोथा चणा बाजे घनणा”

कुलदीप को आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने इस तरह से जबाब दिया है
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: