नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की सभी संभावनाएं अब लगभग खत्म हो चुकी हैं। एक दिन पहले दिल्ली में सातों सीटें जीतने का दावा करनेवाले अरविंद केजरीवाल ने अब कांग्रेस से गठबंधन की फिर अपील की है। हरियाणा की 10 सीटों पर गठबंधन कर बीजेपी को हराने का ऑफर दिया है। इस बारे में केजरीवाल ने लिखा कि देश के लोग अमित शाह और मोदी जी की जोड़ी को हराना चाहते हैं। अगर हरियाणा में JJP, AAP और कांग्रेस साथ लड़ते हैं तो हरियाणा की दसों सीटों पर भाजपा हारेगी। राहुल गांधी जी इस पर विचार करें।
केजरवाल को अब कुलदीप बिश्नोई ने जबाब दिया है और लिखा है कि ना AAP के पल्ले कुछ है और ना JJP के। अपनी नाकामी और कमज़ोरी को छुपाने के लिए इस प्राकार के फ़िज़ूल के फ़ार्मुले दिए जा रहे हैं।
हमारे हरियाणा में एक मशहूर कहावत है - “ थोथा चणा बाजे घनणा”
कुलदीप को आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने इस तरह से जबाब दिया है
थारे पल्ले के है Bjp में सेटिंग हो गयी या नही या भाव सही नही मिला हम चने तो है थारा त तूड़े का भाव दिया है बताया। https://t.co/Ju986AvgHK— Naveen Jaihind (@NaveenJaihind) March 13, 2019
Post A Comment:
0 comments: