फरीदाबाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र के एक बयान के बाद कांग्रेस उन्हें जमकर घेर रही है जबकि फरीदाबाद भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस उस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल शर्मा का कहना है कि कांग्रेस वीडियो से छेड़छाड़कर वाइरल कर रही है ताकि भाजपा को बदनाम किया जा सके। इस वीडियो के बारे में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपनी प्रतिक्रया देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि भाजपा की हिंसक मानसिकता का ताज़ा नमूना-
कलराज मिश्र जी ने फरीदाबाद सांसद के विरोध में नारे लगाने वालों को धमकी भरे लहजे में कहा-
“अगर यह उनका प्रदेश होता तो इस तरह गड़बड़ करने वालों को वह स्टेज से उतरकर गोली मार देते”
क्या ये है भाजपा का संदेश- सवाल पूछो तो गोली खाओ! सुनिये
सुरजेवाला को जबाब देते हुए फरीदाबाद भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जींद हार के बार सुरजेवाला हमेशा बहकी-बहली बातें कर रहे हैं, कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं तो कभी एयर स्ट्राइक पर तो कभी किसी अन्य बेतुके मामले पर आवाज उठाते हैं। उन्होंने कहा क़ि कलराज मिश्र ने ऐसा कुछ नहीं बोला है। उन्होंने कहा कि जनसभा में कुछ विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता घुस गए थे और हंगामा कर रहे थे तब कलराज जी ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश होता तो मैंने नीचे उतर वहीं बात करता। गोपाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस वीडियो को गलत तरीके से पेश कर रही है लेकिन जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी।भाजपा की हिंसक मानसिकता का ताज़ा नमूना-— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 24, 2019
कलराज मिश्र जी ने फरीदाबाद सांसद के विरोध में नारे लगाने वालों को धमकी भरे लहजे में कहा-
“अगर यह उनका प्रदेश होता तो इस तरह गड़बड़ करने वालों को वह स्टेज से उतरकर गोली मार देते”
क्या ये है भाजपा का संदेश-
सवाल पूछो तो गोली खाओ!
सुनिये- pic.twitter.com/JV480z1gMk
कार्यक्रम में कलराज मिश्र के पास खड़े भाजपा महामंत्री सोहन पाल सिंह ने कहा कि मलेरना बाईपास रोड स्थित महाराजा पैलेस में ‘विजय संकल्प जनसभा’ को बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए कलराज मिश्र ने ऐसा कुछ नहीं बोला क्यू कि मैं मंच का सञ्चालन कर रहा था और उनके पास ही खड़ा था। देखें ये वीडियो
Post A Comment:
0 comments: