Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की बदमाशों से मुठभेड़, भाटी गैंग के कई बड़े बदमाश दबोचे गए

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Faridabad-Police-Arrest-Criminals

फरीदाबाद:  पुलिस आयुक्त संजय कुमार के दिशा निर्देषानुसार व एसीपी क्राईम अनिल कुमार के मार्ग दर्शन में  क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 लाजपत प्रभारी अपराध शाखा अपराध शाखा सेक्टर 85 प्रभारी सुमेर सिंह फरीदाबाद ने उनकी टीम के साथ मिलकर  दिनांक 9-3-2019 को दौरान गस्त मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी तेजिंदर @ बिट्टू  जाति गुर्जरनिवासी तिगांव  फरीदाबाद को अपने 3 अन्य साथियों के साथ पुलिस मुठभेड़ में गाड़ी स्कॉर्पियो में अवैध हथियार सहित काबू किया है। 

जो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर कई राउंड  फायर किए जो पुलिस पार्टी ने भी अपने बचाव में  फायर किए आरोपियों ने पुलिस पार्टी गाड़ी सरकारी टाटा सुमो को जान से मारने की नियत से  सीधी टक्कर मारी जिससे कि गाड़ी सरकारी को काफी नुकसान हुआ।

 जो आरोपियों के पास से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर व तीन जिंदा रोड दो खाली कार्टून बरामद हुए। 

आरोपी अपने  साथी सचिन खेड़ी सचिन तिगांव निंद्र तिगांव भागने में कामयाब हुए जो आरोपी बिट्टू फरीदाबाद पलवल गुडगांव मैं मडर वा हत्या  के प्रयास का वांछित अपराधी है जो एक लंबे समय से पुलिस के हाथों से बच रहा था जिसको  कल मुठभेड़ में अपने साथी कमल पुत्र विजय निवासी दिल्ली पंकज पंकज पुत्र गिर्राज निवासी दिल्ली योगेश योगेश नागर राकेश निवासी डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद  को गाड़ी स्कॉर्पियो मैं काबू किया है।

जो आरोपी तेजिंदर और बिट्टू पर मर्डर  हत्या  व हत्या के  प्रयास के लगभग 7 मुकदमा दर्ज है जो आरोपी बिट्टू   रणदीप  भाटी गैंग यूपी का शार्प शूटर है जो कल भी अपने साथियों के साथ फरीदाबाद आया हुआ था जो आरोपी किसी वारदात को अंजाम देता उससे पहले अपराध शाखा 65 इंचार्ज लाजपत ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियान का नाम* :


1.     तेजेन्द्र उर्फ बिटटू पुत्र बाबू राम जाति गुर्जर निवासी अधाना पट्टी तिगाव।
2.      कमल पुत्र स्व. विजय कुमार निवासी  न्यू मगोलपुरी नीयर छतरपुर मैट्रो स्टेशन दिल्ली।
3.     पकंज पुत्र गिरिराज निवासी भारत नगर दिल्ली 
4.       योगेश पुत्र राकेश  निवास डबुआ कालोनी फऱी0

उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर हमला व फायर करने की जुर्म में मुकदमा न. 50 दिनांक 09.03.2019 धारा 148,149,307,332,353,186,427, 307 भारतीय दंड संहिता 25-54-59 A.Act थाना छायसा फरीदाबाद दर्ज किया गया।

आरोपी तेजेंद्र उर्फ़ बिट्टू के खिलाफ निम्नलिखित मुकदमे फरीदाबाद में दर्ज हैं* :-

1.   मुकदमा न. 06 दिनांक 30.01.15 धारा 323, 325, 34 IPC थाना तिगांव।

2.     मुकदमा न. 92 दिनांक 10.08.15 धारा 148, 149, 323, 324, 452, 506 IPC थाना तिगांव।

3.    मुकदमा न. 125 दिनांक 22.10.15 धारा 323, 341, 34, 427, 506 IPC थाना तिगांव।

4.    मुकदमा न. 145 दिनांक 09.09.17 धारा 25-54-59 Arms Act थाना तिगांव 

5.     मुकदमा न. 64 दिनांक 26.04.16 धारा 323, 384 IPC थाना तिगांव।

6.     मुकदमा न. 62 दिनांक 12.05.17 धारा 323, 34, 506 IPC थाना तिगांव।

7.      मुकदमा न. 145 दिनांक 27.07.16  धारा 323, 452, 506 IPC थाना तिगांव।

8.     मुकदमा न. 246/18 धारा 148, 149, 287, 323, 324, 506 IPC थाना तिगांव।

9.     मुकदमा न. 176 दिनांक 16.10.17  धारा 148, 149, 323, 307, 506 IPC & 25-54-59 Arms ACT थाना तिगांव।

10.     मुकदमा न. 23 दिनांक 30.01.18 धारा 148, 149, 285, 323, 325, 427, 452, 506 IPC थाना तिगांव।

11.     मुकदमा न. 771 दिनांक 04.12.18  धारा 148, 149, 323, 341, 379B, 365, 325, 427, 506 IPC & 25-54-59 Arms ACT थाना सूरजकुंड।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज आरोपियो को अदालत पेश किया गया है। जिसमें से बिट्टु के तीन साथियो ,कमल पकंज और योगेश को जेल भेज दिया गया है।  बिट्टु का अदालत से पुलिस रिमाण्ड लिया है। पुलिस रिमाण्ड के दौरान और वारदातों व आरोपियों के पता ठिकाने के बारे में गहनता से पूछताछ जाएगी।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: