फरीदाबाद: आज दिनांक 25.03.19 को भाजपा आईटी व सोशल मीडिया विभाग की टीम द्वारा श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ श्री कलराज मिश्र जी की विजय संकल्प जनसभा में दिए गए भाषण की विडियो से छेड़छाड़ करने व उसको ट्विटर के माध्यम से प्रेषित करने पर मुकदमा दर्ज करने की शिकायत पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार को दी |
अपने दिए गए भाषण में श्री कलराज मिश्र जी ने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा था कि अगर यह मेरा प्रदेश होता तो मैं वहीँ आ कर आपसे बात करता | इस कथन को श्री सुरजेवाला व कांग्रेस आईटी सेल ने छेड़खानी करके विकृत रूप से बदल कर “मेरा प्रदेश होता तो मैं गोली मार देता “ कर दिया | इस विकृत विडियो को श्री सुरजेवाला ने अपने ट्विटर लिंक (https://twitter.com/ rssurjewala/status/ 1109750713121304576) पर डाला|
आईटी विभाग ने पूरा कार्यक्रम अपने फेसबुक पेज @BJP4Faridabad पर लाइव चलाया था (https://www.facebook.com/ faridabadbjp/videos/ 2700291449998945/?notif_id= 1553335718062513¬if_t=page_ fan) जिसको बतौर सबूत पुलिस आयुक्त को पेश किया गया|
भाजपा फरीदाबाद के आईटी विभाग के संयोजक श्री पारस भरद्वाज व् सह संयोजक श्री अमित मिश्रा जी ने श्री सुरजेवाला की इस ओछी हरकत की कड़ी निंदा करते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने व् साइबर क्राइम के तहत मुकद्दमा चलाने की मांग की| उन्होंने इसे कांग्रेस व् सुरजेवाला की सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व दंगा भड़काने की साज़िश बताया | पुलिस आयुक्त ने इस घटना की गंभीरता को समझते हुए इसका तुरंत संज्ञान लिया व कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया | जिला आईटी टीम के सदस्य श्री राज मदान जी व श्रीमती स्वाति सोरल भी बतौर शिकायतकर्ता साथ रहे |
Post A Comment:
0 comments: