नई दिल्ली: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में दो गुटों की झड़प का फायदा सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने उठाया और केजरीवाल ने इसे विवाद को हिन्दू-मुस्लिम रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब भी अरविंद केजरीवाल इस विवाद को हवा देने से बाज नहीं आ रहे हैं। केजरीवाल ने अपने ट्विटर पेज पर फिर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि मैं भी हिन्दू हूँ।
मैंने रामायण, भगवतगीता और हनुमान चालीसा तीनो पढ़ा है। कहाँ ऐसा लिखा है कि लोगों को उनके घर के अंदर घुस कर मारो? हिन्दू धर्म तो ये नहीं सिखाता।
वहीं इस मामले में आज दूसरा वीडियो भी वाइरल हुआ जिसे कुछ लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं और वीडियो वाइरल करने वालों को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं और उनकी गालियों को देख ऐसा लगता है कि कुछ बारदातें ऐसे ही नहीं होतीं उनका कोई न कोई कारण होता है। केजरीवाल का वीडियो देखें
मैं भी हिन्दू हूँ।— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2019
मैंने रामायण, भगवतगीता और हनुमान चालीसा तीनो पढ़ा है।
कहाँ ऐसा लिखा है कि लोगों को उनके घर के अंदर घुस कर मारो? हिन्दू धर्म तो ये नहीं सिखाता। : @ArvindKejriwal pic.twitter.com/KF7y2RGba9
Post A Comment:
0 comments: