New Delhi 09 March 2019: एक दो दिन बाद लोकसभा चुनावों की घोषणा हो जाएगी। कई पार्टियों के नेताओं ने चुनावों की युद्ध स्तर पर तैयारी कर दी है। युद्ध स्तर की तैयारी में कुछ पार्टी के कार्यकर्ता ये भी नहीं देख रहे हैं कि वो बोर्ड पर क्या लिखवा रहे हैं या बोर्ड बनाने वाला क्या लिख रहा है। दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी की एक बड़ी गलती पकड़ी है।
बोर्ड पर जो कुछ लिखा है उसे लिखने में भी शर्म आ रही है लेकिन जब बड़े बड़े नेता इसे वाइरल कर रहे हैं तो अन्य पार्टियों के नेताओं को सावधान करने के लिए इस पोस्ट को पब्लिश कर रहा हूँ। दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने ये पोस्टर ट्विटर पर पोस्ट किया है और लिखा है कि AAP नेता केजरीवाल इतने बौखलाये हुये है कि झाटू को वोट देने की अपील कर रहे है !
AAP नेता केजरीवाल इतने बौखलाये हुये है कि झाटू को वोट देने की अपील कर रहे है ! pic.twitter.com/QcQ4ao7Llc— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) March 9, 2019
Post A Comment:
0 comments: