फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के समर्थकों ने अपना काम काज करना शुरू कर दिया है। बल्लबगढ़ के निर्दलीय पार्षद दीपक चौधरी ने एक बड़ा दावा किया है जिनका कहना है कि 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में इस बार केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर के खिलाफ लड़ने वाले अधिकतर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी और कई बड़ी पार्टी के नेता भी अपनी जमानत नहीं बचा पाएंगे।
दीपक चौधरी का दावा है कि इस बार केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर पांच लाख से ज्यादा मतों से जीतेंगे और मोदी सरकार में वो इस बार केबिनेट मंत्री बनेंगे। दीपक चौधरी ने कहा कि बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता कृषणपाल को उम्मीद से ज्यादा वोट देगी और इसी तरह सभी ९ विधानसभा क्षेत्रों से वो पिछली बार से ज्यादा वोट पाएंगे। दीपक चौधरी ने कहा कि फरीदाबाद में अब तक कई नेता सांसद बने लेकिन गुर्जर जैसा कोई नहीं बना जो हर किसी का साथ देता है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा से नहीं हूँ और आजाद लड़कर मैंने नगर निगम का चुनाव जीता लेकिन विकास कार्यों के लिए मैं जब जब केंद्रीय राज्य मंत्री के पास गया उन्होंने उम्मीद से ज्यादा दिया। पार्षद चौधरी ने कहा कि हमारे कई पार्षद दोस्त जो भाजपा से नहीं हैं लेकिन गुर्जर ने सबको विकास कार्यों के लिए पैसे दिए और किसी को पराया नहीं समझा। दीपक ने कहा कि मैंने अपने जीवन में फरीदाबाद में ऐसा सांसद नहीं देखा।
Post A Comment:
0 comments: