नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पीसी चाको ने गांधी परिवार को भारत का पहला परिवार बताया है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला भी किया है। पीसी चाकों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के पहले परिवार के लिए नकारात्मक सोच रखते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआइ को दिए गए एक साक्षात्कार में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीसी चाको का कहते हैं ‘पीएम मोदी भारत के पहले परिवार के लिए नकारात्मक सोच रखते हैं। भारत का पहला परिवार वास्तव में भारत का पहला परिवार है। भारत उनका (गांधी परिवार का) एहसानमंद है।
पीसी चाको के इस बयान पर उन्हें घेरते हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने लिखा है कि First family of India - मतलब? "चाको" नहीं इनका नाम 'चाटो" होना चाहिए, चाको जी आप इस नकली "फर्स्ट फैमिली ऑफ इंडिया" के ग़ुलाम रहिए, देश अब आज़ाद हैं।
पीसी चाको के इस बयान पर उन्हें घेरते हुए दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने लिखा है कि First family of India - मतलब? "चाको" नहीं इनका नाम 'चाटो" होना चाहिए, चाको जी आप इस नकली "फर्स्ट फैमिली ऑफ इंडिया" के ग़ुलाम रहिए, देश अब आज़ाद हैं।
First family of India - मतलब?— Chowkidar Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 30, 2019
"चाको" नहीं इनका नाम 'चाटो" होना चाहिए
चाको जी आप इस नकली "फर्स्ट फैमिली ऑफ इंडिया" के ग़ुलाम रहिए
देश अब आज़ाद हैं https://t.co/6QLzOtdzKi
Post A Comment:
0 comments: