Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा में चौटाला परिवार की तरह बिहार में लालू परिवार में बगावत शुरू

Clash-in-lalu-family
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Clash-in-lalu-family

नई दिल्ली: हरियाणा में इनेलो के साथ जो कुछ हुआ वही बिहार में लालू के परिवार के साथ हो सकता है। हरियाणा ओपी चौटाला और अजय चौटाला के जेल जाने के बाद ज्यादा समय तक इनेलो ठीक ठाक नहीं रह सकी और तिनके-तिनके बिखर गई और इनेलो से जजपा का उदय हुआ और परिवार में कलह इतनी बढ़ गए है कि आज अभय चौटाला ने फतेहाबाद में अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला के बारे में कहा कि जब चप्पल वाले यहाँ आएं तो उन्हें चप्पल लेकर दौड़ाएं। जजपा की चुनाव चिन्ह चप्पल है।

बिहार के बारे में बात करें तो आज लालू के बेटों में आपसी बगावत की खबर आ रही है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है।  ट्विटर पर इसका ऐलान करते हुए तेज प्रताप ने लिखा, 'नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं, कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे' . इससे पहले वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर इसे कैंसिल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप पार्टी से नाराज चल रहे हैं. कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों को टिकट दिलाना चाहते हैं। लेकिन पार्टी उनकी नहीं मान रही है। कहा जाता है कि हरियाणा और बिहार के इन दो परिवारों के पास अथाह पैसा है और लालू और चौटाला पर लगभग एक तरह के केस हैं। चौटाला भर्ती घोटाले में और लालू चारा घोटाले में जेल गए। इन परिवारों के सदस्य किसी भी हालत में सत्ता से दूर नहीं होना चाहते हैं क्यू कि सत्ता की मलाई इन्होने बहुत दिनों तक खाया है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: