Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अचानक पलट गई कार, बाल-बाल बचा एक परिवार

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Car-accident-in-kurukshetra-Haryana

बाबैन, 11 मार्च राकेश शर्मा: जाको राखे साईयां मार सके ना कोए यह काहवत आज एक बार फिर सच साबित हुई। आज करीब दोपहर 2 बजे बड़तौली निवासी रवि कुमार अपनी पत्नी बच्चों के साथ शाहबाद की तरफ से कार में आ रहे थे और जैसे ही गांव नरायणगढ़ माजरी के समीप पहुंचे तो अचानक गाड़ी का संतुलन बिगडऩे के कारण कार खदानों में जा गिरी। गनीमत यह रही की रवि कुमार की पत्नी व बच्चे दोनों ही बच गए। 

बाबैन के कार्यवाहक सरपंच सूर्या सैनी ने बताया कि वे शाहबाद की तरफ से बाबैन की और आ रहे थे जैसे ही वे गांव नरायणगढ़ माजरी के समीप पहुंचे तो कार पलटी हुई देखी उसने स्वयं व साथ दोस्तों ने व मौके पर उपस्थित राहगीरों ने दोनों पति पत्नी व बच्चों को कार से बाहर निकाला और अहस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मामुली चोटें आई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Haryana Tourism

Post A Comment:

0 comments: