Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

परिवर्तन बस यात्रा का कल बल्लबगढ़ में होगा स्वागत, अनाज मंडी में होगी विशाल जनसभा: शारदा राठौर

Bus-Yatra-Ballabgarh-Today
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Bus-Yatra-Ballabgarh-Today

बल्लभगढ़, कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन बस यात्रा 31 मार्च 2019 को 11 बजे अनाज मंडी बल्लभगढ़ में पहुंच रही है। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव शारदा राठौर ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा केंद्र राज्य में सत्ता परिवर्तन का शंखदान करेगी। जनविरोधी हरियाणा सरकार का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है। अब जनता चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। 2014 में भाजपा ने जितने वायदे किए थे अब पांच साल पूरे होने पर वो वायदे झूठ का पुलिंदा बन कर रह गए हैं। हर गली, हर गांव में बेरोजगार नौजवानों की फोज घूम रही है, उद्योग धंधे चौपट पड़े हैं कई फैक्ट्रियां बंद होने के कगार पर हैं। किसान अपनी बदहाली पर खून के आंसू बहा रहा है। कानून व्यवस्था की स्थिति बुरी तरह चरमरा गई है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं है।

 भ्रष्टाचार सुरसा के मुख की तरह बढ़ता जा रहा है, किसी भी कार्यालय में बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता यहां तक कि सत्ता में बैठे भाजपा नेता भ्रष्टाचार में पूरी तरह सन्लिप्त हैं। भाजपा नेता बिजली चोरी करवा कर सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं। विकास के नाम पर भाजपा नेताओं ने सिर्फ अपना व अपने परिवार का विकास किया है। स्वच्छ भारत के नारे की हवा निकल चुकी है, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं जिससे बीमारियां पैदा हो रही हैं। भूमाफियाओं से मिलकर अरावली पहाड़ में निर्माण का कानून बनाकर हरियाणा सरकार ने लाखों करोड़ रुपए एक साथ खाने की योजना बना ली है। कांग्रेस पार्टी इनकी इस योजना को कामयाब नहीं होने देगी। परिवर्तन यात्रा को लेकर बल्लभगढ़ की जनता में खासा उत्साह है। यह यात्रा भाजपा सरकार की चूले हिला देगी। जनता भाजपा नेताओं से बुनियादी मुद्दों पर जवाब मांगेगी।

     चंदावली चौक पर महिला कांग्रेस परिवर्तन बस यात्रा की अगुवाई करते हुए अनाज मंडी तक लेकर आएगी जहां युवा कांग्रेस परिवर्तन यात्रा का स्वागत करेगी और अनाज मंडी में कई हजार कांग्रेस कार्यकर्ता परिवर्तन यात्रा का स्वागत करेंगे, व प्रदेश प्रभारी कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद, श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी, श्री अशोक तवर जी, शैलजा जी, किरण चौधरी जी, कुलदीप बिश्नोई जी, नवीन जिंदल, अजय यादव, महेंद्र प्रताप व अन्य नेताओं के विचार सुनेंगे। शारदा राठौर ने कहा कि यह यात्रा भाजपा के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: