फरीदाबाद: बल्लबगढ़ के कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल को 8 से 10 करोड़ के जीएसटी घोटाले में जेल भेज दिया गया है। आज दोपहर पुलिस ने कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल के खिलाफ जीएसटी चोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल रबड़ का कारोबार करते हैं और कहा जा रहा है कि ये बिना कोई माल बेंचे अनिल कुमार नाम का एक व्यक्ति इन्हे फर्जी बिल बनाकर देता था। मनोज अग्रवाल और अनिल कुमार दोनों फर्जी बिल बनाकर बड़ा फर्जीवाड़ा करते थे।
इनके पास से फर्जी बिल, लेपटाप सहित कई चीजें बरामद की गईं हैं। मनोज अग्रवाल और अनिल कुमार को गिरफ्तार के बाद अदालत में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post A Comment:
0 comments: