नई दिल्ली: हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले पटेल नेता हार्दिक पटेल के लोकसभा चुनाव लड़ने के सपने चकनाचूर हो गए हैं। पटेल की अगले महीने लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। गुजरात हाईकोर्ट ने 2015 के हिंसा मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया है। गुजरात में 4 अप्रैल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। फैसले को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती देने के लिए हार्दिक के पास कुछ ही दिन हैं।
कांग्रेस में 12 मार्च को शामिल होने वाले हार्दिक ने जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी थी। पहले की सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार ने उनकी याचिका पर कड़ा विरोध प्रकट करते हुए कहा था कि हार्दिक का आपराधिक अतीत रहा है।
Post A Comment:
0 comments: