नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्वास्तिक पर ट्वीट करना भारी पड़ गया है। केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गई है। दिल्ली के सीएम पर हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है।
दरअसल अभी हाल में ही अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया था। जिसमें स्वास्तिक को दौड़ाते हुए झाडू लेकर एक शख्स को दिखाया गया था। इस ट्वीट के बाद केजरीवाल की जमकर आलोचना हुई थी। कहा गया है कि केजरीवाल पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और हिंदू देवी-देवताओं व प्रतीकों का अपमान किया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा था कि हिंदुओं का अपमान करना मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी की आदत बन गई है जिसका जवाब लोग चुनाव में देंगे।
I have filed a Police Complaint today against @ArvindKejriwal for insulting and outraging religious sentiments of Hindus by his offensive Tweet depicting broom chasing away Swastika. Will approach Court too, if needed. This Hindu mocking has to be stopped! pic.twitter.com/tErIqtNd0h— Alakh Alok Srivastav (@advocate_alakh) March 23, 2019
Post A Comment:
0 comments: