नई दिल्ली: कई दिनों से केजरीवाल ने कांग्रेस के खिलाफ कोई ट्वीट नहीं किया। शायद सोंच रहे थे बात बन जाएगी और कांग्रेस गठबंधन कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब जल्द आप देख सकेंगे कि केजरीवाल कांग्रेस को जमकर खरी खोटी सुनाएंगे। केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि हमने राहुल गांधी के साथ बैठक की लेकिन उन्होंने गठबंधन से इनकार कर दिया है।
कांग्रेस द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी होने से पहले ही केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए आप से गठबंधन करने से इनकार कर दिया है। अब दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा सकेगा। भाजपा-आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में ये मुकाबला होगा। केजरीवाल ने सातों सीटों पर पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिया है। केजरीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली का सम्मान अधूराDelhi will reject those parties who actively oppose the people of Delhi https://t.co/yJ67rMAxXE— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 31, 2019
पूर्ण राज्य से होगा पूरा
अकेली “आप” दिल्ली वालों के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है
दिल्ली के लोगों के संघर्ष को आज WB और AP के लोगों का भी साथ मिला। ममता दीदी और चंद्रा बाबू जी ने एलान किया कि वे दिल्ली को पूर्ण राज्य बनवा कर रहेंगे
दिल्ली का सम्मान अधूरा— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 31, 2019
पूर्ण राज्य से होगा पूरा
अकेली “आप” दिल्ली वालों के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है
दिल्ली के लोगों के संघर्ष को आज WB और AP के लोगों का भी साथ मिला। ममता दीदी और चंद्रा बाबू जी ने एलान किया कि वे दिल्ली को पूर्ण राज्य बनवा कर रहेंगे
Post A Comment:
0 comments: