नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले लगभग सभी पार्टियों में भर्ती जारी है। नेता, क्रिकेटर, अभिनेता, अभिनेत्री तमाम पार्टियों में भर्ती हो रहे हैं। शिल्पा शिंदे, मौसमी चटर्जी, सपना चौधरी और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकीं अर्शी खान ने राजनीति में कदम रखा है। अर्शी खान ने दो दिन पहले मुंबई में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब कांग्रेस की जमकर फजीहत हो रही है क्यू कि अर्शी खान सेक्स रैकेट के आरोप में गिरफ्तार की जा चुकी हैं। जिस समय उन पर ये आरोप लगा था तमाम मीडिया संस्थानों ने उस खबर को छापा था। स्क्रीन शॉट देखें
असली पहचान अदकारा के रूप में नहीं बल्कि बोल्ड मॉडल के रूप में है। उन्होंने एक बार अपने शरीर पर पाकिस्तानी झंडा चिपकाकर न्यूड फोटोशूट करवाया था। इतना ही नहीं वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फोटो और डोनाल्ड ट्रम्प के फोटो भी अपने अंत:वस्त्रों पर चिपका कर फोटोशूट करवा चुकी हैं। अर्शी खान पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से सम्बन्ध की बात भी स्वीकार कर चुकी हैं। उनके कांग्रेस में शामिल होने पर ऐसी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं पढ़ें
ये लो थरूर सपना गई तो अर्शी खान हाजिर है मोज करो 😂😂😂🤣🤣😜😜 pic.twitter.com/RWyKXOOFKF— चौकीदार Rajbharàt (@Rajbhart1) March 26, 2019
अर्शी खान ने कि कांग्रेस ज्वाइन— Chowkidar Uttam Saran (@saran_uttam) March 26, 2019
बड़े-बड़े दिग्गज नेता मनाएंगे खुशियां
उनके अच्छे दिन आ गए pic.twitter.com/DUrINt4TS8
Post A Comment:
0 comments: