नई दिल्ली: अपने ट्वीट्स के कारण हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज ने अब अपने ट्वीट्स से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा है। अनिल विज ने दो ट्वीट किये हैं और पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि जब इलाज ठीक हो रहा हो तब थोड़ा कभी कोई डॉक्टर बदलता है ? अब तो डॉक्टर मोदी में लोगों को पूरा विश्वास है कि वह ही देश की सारी बीमारियों का पूरा और ठीक इलाज करेगा ।
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी के पास कांग्रेस के 70 साल पुराने नुस्खे है जिन में से अधिकतर एक्सपायर हो चुके हैं और जिनसे किसी समस्या का आज तक समाधान नही हो सका है । अब वह उन्ही नुस्खों के नाम बदल बदल कर देश को दे रहा है परन्तु लोगों को मोदी के नुस्खे रास आ रहे हैं ।
राहुल गांधी के पास कांग्रेस के 70 साल पुराने नुस्खे है जिन में से अधिकतर एक्सपायर हो चुके हैं और जिनसे किसी समस्या का आज तक समाधान नही हो सका है । अब वह उन्ही नुस्खों के नाम बदल बदल कर देश को दे रहा है परन्तु लोगों को मोदी के नुस्खे रास आ रहे हैं ।— CHOWKIDAR ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) March 30, 2019
Post A Comment:
0 comments: