चंडीगढ़: हरियाणा के केबिनेट मंत्री अनिल विज ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इतनी लम्बी आचार संहिता विकास में बाधा पहुंचाती है। विज ने दो ट्वीट किये हैं और उन्होंने लिखा है कि इतनी लंबी चुनाव आचार संहिता विकास में बाधा है । हरियाणा में लोक सभा चुनाव छठे दौर यानी 12 मई को होंगे परन्तु काम सारे अभी से बंद हो गये है ।इसी वर्ष विधान सभा चुनाव के कारण भी आचार संहिता लग जायेगी । इसके बाद पंचायत चुनाव । #चुनाव_आयोग को इसके बारे सभी दलों से विचार करना चाहिए ।
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि इसके दिन सीमित किये जाने चाहिए । जहां चुनाव हो रहा हो केवल उस हल्के में नामंकन भरने से लेकर वोट डालने तक ही आचार संहिता लगनी चाहिए । नहीं तो हरियाणा में तो इस सारे साल कामों पर ब्रेक लग जायेगी ।
इतनी लंबी चुनाव आचार संहिता विकास में बाधा है । हरियाणा में लोक सभा चुनाव छठे दौर यानी 12 मई को होंगे परन्तु काम सारे अभी से बंद हो गये है ।इसी वर्ष विधान सभा चुनाव के कारण भी आचार संहिता लग जायेगी । इसके बाद पंचायत चुनाव । #चुनाव_आयोग को इसके बारे सभी दलों से विचार करना चाहिए ।— CHOWKIDAR ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) March 31, 2019
Post A Comment:
0 comments: