फरीदाबाद: चुनावों के समय अफवाहों में फरीदाबाद भी अछूता नहीं रहा है यहाँ भी सोशल मीडिया पर कई दिनों से कुछ तस्वीरें, वीडियो वाइरल किये जा रहे हैं। भाजपा आईटी सेल ने तो पुलिस को इसकी लिखित शिकायत भी दी है। हाल में कलराज मिश्र के वीडियो को वाइरल करने पर भाजपा आईटी सेल सीपी से मिला था और कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ शिकायत दी थी कि उन्होंने एक वीडियो में छेड़छाड़ करवा उसे वाइरल करवाया था। पुलिस उस मामले की जांच कर रही है लेकिन अफवाहें अब भी फैलाई जा रहीं है। भाजपा आईटी सेल के जिला सहयोजक अमित मिश्रा का कहना है कि कुछ भाजपा विरोधी शरारती तत्व कुछ लोगों को पैसे देकर फेक वीडियो बनवा रहे है और उसे वाइरल करवा रहे हैं। ऐसे लोग कुछ लोगो को इकठ्ठा कर किसी के खिलाफ नारे लगवाते हैं और उसका वीडियो बनवा उसे वाइरल करवाते हैं।
अमित मिश्रा ने कहा कि ये भाड़े के टटटू हैं और ये दो नम्बरी लोग हैं जिन्हे अब भ्रष्टाचार या किसी अन्य तरीके से लूट खसोट का मौका नहीं मिल रहा है। ऐसे लोग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को बदनाम करवा रहे हैं। अमित मिश्रा ने कहा कि गलत लोग हमेशा गलत होते हैं। मिश्रा ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। मिश्रा ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले कुछ लोग पहचान में भी आ गए हैं और जल्द इनका नाम पुलिस को दिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: