नई दिल्ली: कल लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान हुआ जिसके बाद सोशल मीडिया पर नेताओं के बयानों की झड़ी लग गई। भाजपा के लिए ये चुनाव उतना आसान नहीं है जितना नेता समझ रहे हैं लेकिन विपक्ष उनकी राह आसान करने लगा है। कुछ नेता अभी से कुछ ऐसा बोल रहे हैं जैसे उन्होंने अभी से हार मान ली हो और हार के बहाने में बताने लगे हैं। दिल्ली के विधायक अमानतुल्लाह खान का कहना है कि 12 मई का दिन होगा दिल्ली में रमज़ान होगा मुसलमान वोट कम करेगा इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा।
कुछ लोग न जाने कैसी बहकी बहकी बातें कर रहे हैं और सत्ता पक्ष को बड़ा मौका दे रहे हैं। विधायक खान के इस ट्वीट का जबाब आम आदमी पार्टी के बागी विधायक एवं पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिया है पढ़ें उनका ट्वीट12 मई का दिन होगा दिल्ली में रमज़ान होगा मुसलमान वोट कम करेगा इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा।— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) March 10, 2019
AAP की हार का बहाना नम्बर - 786— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 10, 2019
ये शुरू हो गया हिन्दू मुसलमान
क्या बात बोली हैं -
रमजान हैं इसलिए मोदी की जीत होगी, सुभानअल्लाह
मुसलमान किसको वोट देगा इसका ठेका निकला हैं क्या ?
AAP ने ये मान लिया कि हिन्दू मोदी को ही वोट करेगा? https://t.co/binNHAZeJs
Post A Comment:
0 comments: