Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए धुँआधाड बैटिंग करेंगे कृष्णपाल के ये दो शेर

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Ajay-Baisla-Vijay-Baisla-KP-Gurjar

फरीदाबाद: 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए कृषणपाल गुर्जर फिर भाजपा के उम्मीदवार होंगे जो इस समय मोदी सरकार  में मंत्री हैं। आज चुनाव तारीखों के एलान के बाद उनकी टीम ने चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर के पारिवारिक सदस्य विजय बैसला और अजय बैसला हर चुनाव में केपी गुर्जर के लिए खास बैटिंग करते हैं। इस चुनाव में भी विजय बैसला और पार्षद अजय बैसला धुँआधाड बैटिंग करते हुए दिखेंगे। अजय बैसला पार्षद हैं जबकि विजय बैसला का सामाजिक दायरा काफी लंबा है और पूरे जिले में विजय की ख़ास टीम मौजूद है। विजय की ये टीम चुनावों के समय ही अपना अहम् रोल निभाती है। पिछले लोकसभा चुनावों में अजय, विजय ने जबरजस्त बैटिंग की थी और केपी गुर्जर साढ़े चार लाख से ज्यादा मतों से जीते थे जबकि अवतार भड़ाना की बुरी तरह हार हुई थी।

 विजय बैसला का कहना है कि केंद्रीय राज्य मंत्री हर किसी को अपने साथ लेकर चलते हैं और उन्होंने फरीदाबाद का चौतरफा विकास करवाया है। विजय बैसला ने दावा किया कि होडल, पलवल,  हथीन के किसी भी गांव में जाकर देख लें जहाँ अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए गए हैं। यहाँ की सड़कें देखें, यहाँ बिजली पानी की सुविधा देखें और पाएंगे कि पांच साल में यहाँ जितने विकास कार्य हुए हैं उतने पचास साल में भी नहीं हुए। विजय ने कहा कि फरीदाबाद, बल्लबगढ़, पृथला, तिगांव, बड़खल एनआईटी में एक सामान विकास कार्य करवाए गए हैं। विजय ने कहा कि ये वही फरीदाबाद है जिसे पांच साल पहले फकीराबाद कहा जाता था लेकिन अब ऐसा कहने वाले खोजने से भी नहीं मिलेंगे। विजय का दावा है कि इस बार और बड़ी जीत मिलेगी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: