नई दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने तंज कसते हुए कहा है कि बस में हुड्डा और तंवर मजबूरी में एक साथ दिख रहे हैं। चौटाला ने कहा कि दोनों नेताओं को अकेले बस में आधा घंटे छोड़ दो तो सौ फीसदी मामला दर्ज हो जायेगा। चौटाला सिरसा में आज एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे जिन्होंने आगे कहा कि गुलाम नबी आजाद को दिल्ली में बहुत काम है लेकिन मजबूरी में वो हरियाणा कांग्रेस की बस के गेट पर खड़े रहते हैं।
उन्होंने कहा कि बस में दो दरवाजे हैं एक बंद रहता है जबकि दूसरे गेट पर आजाद खड़े रहते हैं और हर मिनट गिनते रहते हैं कि कौन बस में है कौन नहीं है। चौटाला ने कहा कि आजाद पहले हरियाणा के कांग्रेसी नेताओं की हाजिरी लगवाते हैं फिर प्रचार के लिए आगे बढ़ते हैं।
जजपा पर वार करते हुए चौटाला ने कहा कि एक नई पार्टी बनी है और हाँथ में चप्पल लेकर घूम रही है। इनकी पार्टी का लोग चप्पल से ही इलाज करेंगे। चौटाला ने कहा कि इनेलो युवाओं और महिलाओं को 33 फीसदी सीटें देगी और हरियाणा के सभी लोकसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करेगी।
Post A Comment:
0 comments: