हरियाणा, 3 अप्रैल: हरियाणा की जानी-मानी डांसर सपना चौधरी बिग बॉस से आने के बाद फिल्मों में धूम मचा रही हैं. अब उन्होंने एक गाने में जाट अभय देओल के दिल में आग लगा दी है, दोनों का गाना यूट्यूब पर वायरल हो गया है.
सपना की फिल्म वीरे दे वेडिंग की जबरदस्त सफलता के बाद सपना चौधरी ने अभय देओल के साथ फिल्म नानू की जानू में अभिनय किया है. फिल्म में गाने का नाम है तेरे ठुमके सपना चौधरी, फिल्म का ट्रेलर T SERIES के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है.
सपना चौधरी का के इस गाने ने यूट्यूब पर रिलीज के बाद ही धमाल मचा दिया, सिर्फ एक दिन में इस वीडियो को 25 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. इस गाने में अभय देओल ने भी सपना के साथ ठुमके लगाए हैं. दोनों की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है.
आपको बता दें नानू की जानू एक कॉमेडी फिल्म है जो सिनेमाहाल में 20 अप्रैल को रिलीज़ होगी. इस फिल्म में सिंगर गुनवंत सेन, खुसबू जैन, और सौम्य उपाध्याय हैं. देखें वीडियो
Post A Comment:
0 comments: