झज्झर : करोड़ों दिलों की धड़कन और हरियाणा की सुपरस्टार डांसर सपना चौधरी हमेशा हँसते हुए डांस करके दर्शकों का मनोरंजन करती रहती हैं. लेकिन ऐसा पहली बार क्या हुआ जब सपना लाइव स्टेज डांस सो में रो पड़ी.
सपना के रोनें की क्या थी वजह
जानकारी के अनुसार जब सपना चौधरी स्टेज पर डांस कर रही थी तो दर्शकों द्वारा अश्लील कमेन्ट किये जा रहे थे, इसी से आहत होकर सपना चौधरी नें स्टेज पर रोते हुए हाथ में माइक लेकर कहा कि - कहते हो सपना नें ये कर दिया, सपना नें वो कर दिया.
जब सपना ये बोल रही थी तो दर्शक हमेशा की तरह तालियाँ बजाने लगे, दर्शकों की तालियों से नाराज सपना ने कहा कि मत बजाओ तालियाँ, आज नहीं चाहिए आपकी तालियाँ.
सपना नें कहा - शो में कोई पिटता है. गाली खाता हैं तो कहा जाता है. सपना की वजह से ये हो गया, सपना की वजह से ये हो गया, सपना नें अकेले क्या बिगाड़ दिया.
सपना नें कहा अकेले सपना ही नाचती है क्या हरियाणा में और कोई नहीं नाचता, क्या मेरे आने से पहले हरियाणा में डांस नहीं होता था. इसके साथ ही सपना नें कहा कि लड़कियां जब लहंगा पहन के नाचती थी तब कहाँ गया था तुम्हारा संस्कार और आज मैं सूट पहनकर नाच रही हूँ तो आज संस्कार देखूं मैं.
सपना नें कहा कल मैं छोड़ दूंगी नाचना बस एक आदमी उठकर ये बोल दे कि मेरे घर अपनी कमाई देकर चला जायेगा. साथ ही सपना नें रोते हुए कहा - मेरी गलती ये थी कि मैं नाचती हूँ, लेकिन मैंने किसी के आगे हाथ नहीं फैलाये और जैसा मेरे से बना मैंने किया.
सपना ने गुस्से में कहा कि अब मैं डांस भी नहीं करुँगी, जिसको जितना डांस लेना हो आके मेरे घर ले लेना लेकिन मेरे पास मत आना कभी प्रोग्राम करवाने के लिए.
अंत में सपना ने कहा - मैंने अपनें हिसाब से कुछ भी गलत नहीं किया है अगर आप लोगों को गलत लगे तो हाथ जोड़कर माफ़ी मांग रही हूँ.
Post A Comment:
0 comments: