भारतीय क्रिकेट टीम ने U-19 वर्ल्ड कप में शानदार जीत दर्ज कर ली हैं. दुनिया भर से टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ भेजी जा रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीम को बधाई दी और कहा आप सभी ने देश का गौरव बढ़ाया हैं.
सचिन तेंदुलकर U-19 टीम की शानदार जीत देखकर खुश हो गए. सचिन ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए उनके कोच राहुल द्रविड़ को बधाई दी. विराट कोहली ने खिलाड़ियों को कहा आज आपका दिन हैं, खूब मस्ती करो.
आपको बता दें कि U-19 वर्ल्ड कप जीत में राहुल द्रविड़ ने अहम भूमिका निभाई हैं. राहुल द्रविड़ ने टीम की जीत के बाद कहा जिस तरह इन युवा खिलाड़ियों ने मेहनत की उस पर मुझे गर्व है. यह इन खिलाड़ियों के जीवन का अब तक का सबसे यादगार लम्हा है. लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि यह आखिरी हो, इन्होंने अभी बहुत कुछ हासिल करना है
WITH GREAT TEAM WORK, BIG DREAMS WORK. Congratulations to our WORLD CHAMPIONS!! We are proud of you. A big congratulations to Rahul and Paras for their guidance. #ICCU19CWC #INDvAUS pic.twitter.com/w0heorY8g6— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2018
Utter jubilation at Bay Oval as India celebrate their #U19CWC triumph! 🏆🎉🙌 pic.twitter.com/0rC8S3fQS7— ICC (@ICC) February 3, 2018
Post A Comment:
0 comments: