Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सपना चौधरी पर कॉपीराईट का केस करके फंस गये सिंगर विकास, सपना चौधरी अब उसके ऊपर करेंगी केस

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
sapna-chaudhary-will-send-defamation-notice-to-singer-vikas

हरियाणा: हरियाणा की सुपरस्टार डांसर और करोड़ों दिलों की धड़कन सपना चौधरी अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म वीरे की  वेडिंग के प्रमोशन के सिलसिले में रोहतक पहुंची जहाँ उन्होंने बड़ा बयान दिया. सपना का कहना है कि अब वो हरियाणवी सिंगर विकास कुमार पर मानहानि का मुकदमा करेंगी.

आपको बता दें कि हरयाणवी सिंगर विकास कुमार ने कुछ दिन पहले सपना चौधरी की पहली हिंदी फिल्म वीरे की वेडिंग में हरियाणवी गाने 'हट जा ताऊ पाछै नै मुझे टल्ली होकर नाचंड दें' गाने को कॉपी राईट बताकर सिंगर विकास ने फिल्म निर्माता और सपना समेत 16 लोगों को 7 करोड़ रूपए का नोटिस भिजवाया था. विकास ने हट जा ताऊ पाछे नै गाने पर खुद का दावा किया था. और कहा था कि इसका कॉपीराईट भी मेरे पास है.

इसी के चलते सपना ने कहा कि हट जा ताऊ पाछै नै गाने पर विकास का कोई हक नहीं है. विकास को सोच समझ कर नोटिस भिजवाना चाहिए था. इस गाने पर पूरी तरह से रामकेश जीवनपुरवाला का हक है. वहीं, रामकेश ने कहा कि हट जा ताऊ पाछै नै के सभी अधिकार उनके पास हैं. देखिये सपना का वीडियो.

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: