लखनऊ: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अब भारत की सनसनी बन गयी हैं, पूरे देश में उनका डांस पसंद किया जाता है और हर युवा उनका फैन बनता जा रहा है लेकिन सपा की एक महिला नेता तरन्नुम परवीन ने सपना को डांस में पछाड़ने का खुला चैलेंज दे दिया है.
फ़तेहपुर की रहने वाली और सपा महिला सभा उत्तर प्रदेश की प्रदेश सचिव तरन्नुम परवीन (रेखा ) ने चैलेंज दिया है। एक डांस वीडियो जारी कर तरन्नुम ने कहा है कि वह सपना चौधरी से अच्छा डांस कर सकती हैं। अगर सपना उनके साथ डांस कर लें तो मैं उनसे 20 दिखूंगी, उनसे अच्छा डांस करके दिखाउंगी.
Post A Comment:
0 comments: