नई दिल्ली : चार राज्यों में महिलाओं की चोटी काटने वाली अफवाह से हड़कंप मचा है। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ये अफवाह चरम पर है और अब तक दर्जनों मामले पुलिस के पास पहुँच चुके हैं। ताजा मामला हरियाणा के फरीदाबाद जिले का है जहां नेशनल हाईवे के पास गांव नंगला जोगियान में दो बुजुर्ग महिलाओं की चोटी काटी गई है । चोटी कटने के बाद दोनों ही बुजुर्ग महिला काफी बेचैनी महसूस कर रही है। लेकिन उन्हें इस बात का कतई भी पता नहीं है कि आखिरकार सोते समय उनकी चुटिया किसने काटी है । फिलहाल इस मामले की भी पुलिस को शिकायत कर दी गई है। अभी दो दिन पहले ही पड़ोस के गांव सीकरी में भी दो बच्चियों समेत तीन महिलाओं की चुटिया काटने का मामला सामने आया था। इसी दौरान फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के हथीन विधानसभा से लगभग आधा दर्जन मामला चोटी काटने का आया था। दिल्ली और गुरुग्राम में ऐसे कई मामले आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में मथुरा के नगला शीशराम गांव में लोगों की घर की चौखट पर प्याज लटी दिखाई दी। यहां प्रेमवती नाम की एक बुजुर्ग महिला की भी चोटी काट ली गई। परिवार का दावा है कि प्रेमवती सो रही थीं, तभी एक साए ने आकर उनके बाल काट दिए।
फरीदाबाद के नंगला जोगियान गांव के मामले से आस पास के गांवों के लोग दहशत में हैं। अभी दो दिन पहले ही इसी गांव के पड़ोस स्थित गांव सीकरी में भी दो लड़कियों की रात को सोते समय चोटी काटने का मामला सामने आया था| इस बार गांव में प्रकाश देवी और प्रेमवती की छोटी किसी ने काट दी| हैरत की बात तो इसमें ये है कि इन्हें भी नहीं मालूम कि चोटी किसने काटी है। पीड़िता प्रेमवती की मानें तो आज वह सुबह 4 बजे उठी थी और उसने नित्यक्रिया की| नित्यक्रिया करने के बाद उसने देखा कि जमीन पर कटे हुए बाल पड़े हैं। अपने बालों को देखने पर उसे मालूम चला कि उसकी चोटी काट दी गई है। प्रेमवती और प्रकाश की मानें तो उन्हें नहीं मालूम यह काम किसने किया है। प्रेमवती का परिवार इस मामले से दहशत में है। पूरे गांव के लोग इसी बात की चर्चा कर रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: