फरीदाबाद: फरीदाबाद में गौतस्कारों का आतंक अब भी जारी है। ताजा मामला थाना सेक्टर 55 का है जहां यशपाल भडाना पुत्र रोहताष निवासी पचगांव गुरूग्राम की शिकायत पर थाना सै0 55 फरीदाबाद में अभियोग न0 529/17 धारा 307,34 आई.पी.सी. व 25/54/59 आरम एक्ट व 4ए/8 एच.जी.एस एक्ट के अधीन अंकित हुआ है जिसमे भड़ाना ने बताया कि दिनांक 02.08.17 को राहेष पुत्र नजार खांन व 4/5 नाम पता नामालूम व्यक्तियों द्वारा गायो की तश्करी की जा रही थी। बचाने पहुँची गौ रक्षक टीम पर तश्करों ने फायर कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। भड़ाना की मांग है कि आरोपीयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे। पुलिस ने अभियोंग अंकित कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
फरीदाबाद में आये दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिसमे ये तश्कर गौतस्कारी करते हैं। हरियाणा सरकार के नियम क़ानून को यहाँ के तश्कर नहीं मानते हैं। ये तश्कर साजो सामान के साथ चलते हैं। फरीदाबाद के अलांवा प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी ये तस्कर सक्रिय हैं। मेवात से सटे क्षेत्रों में इनका आतंक कुछ ज्यादा देखा जा सकता है।
Post A Comment:
0 comments: