फरीदाबाद: शहर की डबुआ कालोनी में बना लेजर वैली पार्क इस समय भगवान् भरोशे चल रहा है। दिन प्रतिदिन पार्क की हालत खराब होती जा रही है। पार्क शराबियों का अड्डा बनता चला जा रहा है। पार्क के हर किनारे शराब के खाली अद्धे पव्वे देखने को मिल जाएंगे। पार्क में इस समय सबसे बड़ी समस्या कुछ आवारा कुत्ते बने हुए हैं जो दो लोगों को काट चुके हैं और दिन भर पार्क में घूमते रहते हैं। स्थानीय निवासी रितेश अरोड़ा ने कहा कि पूर्व मंत्री शिव चरण लाल शर्मा द्वारा बनवाये गए इस पार्क की नगर निगम के कारण दुर्दशा होती जा रही है।
अरोड़ा ने कहा कि कहने को तो पार्क में कई माली और चौकीदार हैं लेकिन पार्क में बहुत कम दिखते हैं जिस कारण पार्क शराबियों और कुत्तों का अड्डा बनता चला जा रहा है। रितेश अरोड़ा ने कहा कि पार्क की देखरेख में पूरी तरह कोताही बरती जा रही है। करोड़ों की लागत से बना ये पार्क स्थानीय लोगों के लिए है जो सुबह शाम पार्क में आते जाते हैं लेकिन अब लोग आवारा कुत्तों के डर से पार्क में नहीं आते और शराबियों के कारण भी बहू बेटियां पार्क में आने से हिचकिचाने लगीं हैं। अरोड़ा ने नगर निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द पार्क की देखरेख में सुधार न किया गया तो निगम मुख्यालय पर स्थानीय लोग बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: