Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फिर पांच दिन की रिमांड पर लिया गया जुनैद हत्याकांड का आरोपी नरेश

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
फरीदाबाद : फरीदाबाद में 22 जून को ट्रेन में हुई जुनेद हत्याकांड मामले में आरोपी का दो दिन पुलिस का रिमांड खत्म होने के बाद आज जीआरपी ने आरोपी नरेश को दुबारा से अदालत में पेश किया और हत्या के वक्त आरोपी द्वारा पहनी हुई टीशर्ट बरामद करने के लिए उसका 5 दिन का रिमांड मांगा। दो दिन के रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त चाकू ओर आरोपी द्वारा पहनी हुई पैंट बरामद की है।

आज ही नरेश का 2 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे सीजेएम तरुण सिंगल की अदालत में पेश किया गया। बता दे दी इस मामले में अभी पुलिस को हत्या के समय नरेश द्वारा पहनी गई टीशर्ट को बरामद करना बाकी है। आज जीआरपी ने फिर से नरेश का 5 दिन का अदालत से रिमांड मांगा तो जी अदालत ने पुलिस को नरेश का 5 दिन का रिमांड दे दिया। GRP के डीएसपी  महेंद्र सिंह वर्मा की माने तो पुलिस ने आरपी के कब्जे से चाकू, पहनी हुई पेंट ओर एक पिट्ठू बैग बरामद किया था और अब उसकी टीशर्ट बरामद करनी है। वर्मा की माने तो हत्या करने के बाद आरोपी नरेश चाकू को जटोला गांव के तालाब में फेंक दिया था।

वहीं जुनैद के पिता जलालुद्दीन की माने तो उनका कहना है कि  मैं पुलिस की कारवाई से पूरी तरह से संतुष्ट है। उनकी मांने तो इस मामले में 15 से 16 लोगों के नाम घटना में बताई जा रहे थे जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

पीड़ित पक्ष के वकील ने निबरास अहमद की माने तो 9 जुलाई को पुलिस ने आरोपी नरेश का अदालत से पूछताछ के लिए 2 दिन का रिमांड मांगा था। पूछताछ में पुलिस में आरोपी के कब्जे से हथियार सहित काफी समय बरामद कर लिया है जबकि उसकी टीशर्ट बरामद होना अभी बाकी है। आज रेलवे पुलिस ने  अदालत से टीशर्ट को बरामद करने और अन्य आरोपी ओके बारे में पूछताछ के लिए 5 दिन का रिमांड मांगा। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी नरेश को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: