नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल गजब के छक्के मार रहें हैं जिसे विपक्ष लपक ही नहीं पा रहा है। उनकी हर गेंद बाउंड्री क्या स्टेडियम के बाहर जा रही है। आज फिर उन्होंने एक जबरजस्त सिक्सर मार दिया। एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए वेंकैया नायडू का नाम आगे ला दिया। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में शहरी विकास मंत्री नायडू के नाम पर फैसला लिया गया। संसदीय बोर्ड की बैठक में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने नायडू के नाम का प्रस्ताव रखा जिस पर सबने सहमति जतायी. वेंकैया नायडू का नाम फाइनल होने के बाद उन्हें लड्डू भी खिलाया गया।
वेंकैया नायडू के नाम का औपचारिक एलान करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ”संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला हुआ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू एनडीए की ओर से उपराष्ट्पति पद के उम्मीदवार होंगे। एनडीए के सभी सहयोगी दलों ने वेंकैया नायडू के नाम का स्वागत किया है, कल सुबह 11 बजे वे नामांकन दाखिल करेंगे। इसके पहले मोदी ने उत्तर प्रदेश से आदित्यनाथ को वहां का मुख्यमंत्री बनाया जबकि वहीं के रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनवा रहे हैं। इन नामों के बारे में विपक्ष ने शायद कभी नहीं सोंचा होगा और आज नायडू का नाम उप राष्ट्रपति के लिए???
Post A Comment:
0 comments: