Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कारगिल युद्ध में भारत का संकटमोचक बना था इजरायल, अचानक भारत पहुंचाई सैन्य मदद

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
New Delhi 05 July 2017: भारत-इजरायल की दोस्ती की तारीख कई वर्षों पहले उस समय लिखी गई थी जब कारगिल में भारतीय सेना पाकिस्तानियों से लोहा ले रही थी।  कई देशों की मनाही के बाद उस वक्त इजरायल ने अचानक भारतीय सेना को अत्याधुनिक उपकरण, मिसाइलें पहुंचकर भारत की मदद की थी | भारत के पास लड़ाई के लिए मोर्टार, गोलाबारूद और अपने लड़ाकू विमानों के लिए लेजर गाइडेड मिसाइलों की जरूरत थी।  पाकिस्तानी सैनिक ऊपर पहाड़ों से वार कर रहे थे, भारतीय सेना नीचे थी उस पार का पता नहीं चल पा रहा था ऐसे में  इजरायल ने अपने ड्रोन विश्वविख्यात ड्रोन  हेरॉन और सर्चर ड्रोन मुहैया कराया और इसकी वजह से सेना को पाकिस्‍तान के आतंकियों का पता लगाने में मदद मिली।  इजरायल ने इन सभी सैन्य सामग्रियों की आपूर्ति बिना समय गंवाए की। 

 मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कहा जाता है कि इजरायल के ऊपर कई देशों को दबाव भी था कि वह कारगिल युद्ध में भारत की मदद न करे लेकिन इजरायल इन दबावों के बावजूद भारत की मदद करना जारी रखा।  इस युद्ध में भारत की जीत हुई पाकिस्तानियों को पीछे हटना पड़ा।  अब इजरायल भारत को 10 हैरान ड्रोन दे रहा है।  पायलट रहित इस ड्रोन में एक टन के वजन से ज्यादा की मिसाइलें ले जाने की क्षमता है और ये ड्रोन लगभग 40 000 फ़ीट की ऊंचाई से जमीन पर निगाह रखता है और जहां भी दुश्मन दिख जाता है आसमान से मिसाइल बरसा उसे तवाह कर देता है | इस ड्रोन के भारत में आने के बाद भारत को पाक सीमा के बाहर सैनिक भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी ये ड्रोन सीमा पार जाकर खुद सर्जिकल स्ट्राइक कर देगा यही नहीं ये पाकिस्तान में कहीं भी पहुँच सकता है वहां छिपे अन्य आतंकियों को भी उड़ा सकता है।  यही वजहें हैं कि भारत इजरायल की दोस्ती से पाकिस्तान कुछ ज्यादा ही परेशान है।  
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: