फरीदाबाद 24 जुलाई। खजानी वूमेन्स वौकेशनल इंस्टीटियूट दुर्गा इन्कलेव सेहतपुर सेँटन में तीज का त्यौहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान की छात्राओं ने फोक डांस, मेहन्दी प्रतियोगिता, नेल आर्ट, आर्ट एण्ड क्रा ट आदि आयोजनो में भाग लिया। इस मौके पर सेन्टर की हैड ने बताया कि इसी सेंटर ने गत वर्ष अखिल भारतीय अंतर खजानी फैशन शो जो कि 25 जुलाई 2016 को तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था वहां प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विगत वर्ष में सेहतपुर सेंटर छात्राओं का मनपंसद का इस्टीटयूट बन गया है जहां फेशन डिजाईनिंग, आर्अ एण्ड क्राफट, कटिंग एण्ड टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, क पयूटर आदि ऐसे कोर्स कराये ेजाते है जो कि नवीन भारत के कौशल विकास की नीव के लिए मील का पत्थर बनने जा रहे है।
विगत वर्ष में सेहतपुर सेंटर छात्राओं का मनपंसद का इस्टीटयूट बन गया है जहां फेशन डिजाईनिंग, आर्अ एण्ड क्राफट, कटिंग एण्ड टेलरिंग, ब्यूटी पार्लर, क पयूटर आदि ऐसे कोर्स कराये ेजाते है जो कि नवीन भारत के कौशल विकास की नीव के लिए मील का पत्थर बनने जा रहे है।
Post A Comment:
0 comments: