नई दिल्ली: देश भर में आये दिन कुछ ऐसे ख़बरें सुर्ख़ियों में रहती हैं जिनमे किसी शादी या अन्य समारोह में लाखों साफ़ कर दिए जाते हैं। बताया जाता है कि ऐसा करने वाले बच्चे या महिलाएं होती हैं। दिल्ली पुलिस ने कल एक ऐसे गैंग को दबोचा है जो शादी समारोहों में जाकर पैसे, ज्वैलरी या अन्य कीमती सामान साफ़ करवाते थे। पुलिस ने गैंग के सरगना राका को गिरफ्तार किया जिसने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। राका के मुताबिक़ उसके गैंग में छोटे बच्चे एवं महिलायें शामिल थीं। इन बच्चों को बोली लगाकर खरीदा जाता था। पांच से दस लाख में ऐसे बच्चे लाये जाते थे फिर उन्हें ट्रेनिंग दी जाती थी कि समारोह में कैसे कपडे पहनने हैं, कैसे बोलना है, कैसे वहाँ के लोगों से घुल - मिल जाना है, कैसे पर्स तक पहुंचकर पर्स या ज्वैलरी साफ़ करना है।
पुलिस के मुताबिक़ राजधानी के बिजवासन इलाके में हुई एक शादी से व्यापारी का कैश और ज्वैलरी से भरा बैग गायब हुआ था. इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने सीसीटीवी और शादी के वीडियो की फुटेज देखा तो पता चला कि गैंग के तीन सदस्यों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. इसमें एक नाबालिग भी शामिल था. पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी जिसके बाद गैंग का सरगना राका गिरफ्तार किया गया | राका के पास से दस लाख नकद एवं ज्वैलरी बरामद की गई है | ये गैंग पूरे दिल्ली एनसीआर के शादी समारोहों में चोरी की बारदात को अंजाम देता था |
Post A Comment:
0 comments: