Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पति के अफेयर ने ले ली जग्गा जासूस की अभिनेत्री बिदिशा की जान

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Gurugram: Jagga Jasoos actress Bidisha Bezbaruah found dead, husband arrested
चंडीगढ़: जानी मानी मॉडल, सिंगर एवं  फिल्म जग्गा जासूस में हाल में ही देखी गईं बिदिशा बेजबरुआ आत्महत्या मामले में उनके पति निशीत झा बुरी तरह फंसते दिख रहे हैं। पहले तो गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें  पूंछतांछ के लिए हिरासत में लिया था लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। झा पर आरोप है कि उन्होंने बिदिशा को आत्महत्या के लिए उकसाया था। बिदिशा के पिता के बयान में मुताबिक़ निशीत पहले भी कई बार उनकी बेटी को प्रताड़ित कर चुके हैं और इस वजह से उनकी बेटी बिदिशा मानसिक रूप से परेशान रहती थी। निशीत और बिदिशा में अनबन किस बात पर शुरू हुई पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। गुरुग्राम पुलिस निशीत के मोबाइल डिटेल खंगाल रही है। आशंका है कि निशीत का किसी और से भी संपर्क था। पुलिस को शक है कि निशीत झा का किसी और से अफेयर चल रहा था जिससे बिदिशा परेशान थीं और इस वजह से दोनों में अनबन होती रहती थी। 

मालूम हो कि असम की जानी-मानी मॉडल बिदिशा जो सिंगर भी थीं उन्होंने गुरुग्राम में सोमवार फांसी लगातार आत्महत्या कर ली थीं। बिदिशा और उनके पति इसी महीने 5 जुलाई को गुरुग्राम शिफ्ट हुई थीं। निशीत और बिदिशा की शादी पिछले साल 28 अप्रैल को हुई थी। शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक चला लेकिन अचानक सब कुछ बदलता गया और मामला बिदिशा की आत्महत्या तक पहुँच गया। बिदिशा के पिता की मानें तो निशीत जहां काम करता है वहीं पर उसका एक महिला से अफेयर चल रहा था। जब ये बात उनकी बेटी को पता चल गई तो वो परेशान रहने लगी। कई बार उसने आवाज भी उठाया लेकिन निशीत ने उसकी आवाज दबा दी और उसे प्रताड़ित किया जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: