नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने कई आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया लेकिन सोमवार के मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकवादी अमरनाथ यात्रा पर किये गए हमले के आरोपी बताये जा रहे हैं। कल की मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के नाम साद, जिब्रान और नासिर बताये जा रहे हैं जिनमे जिब्रान लश्कर का एरिया कमांडर बताया जा रहा है। इन आतंकवादियों को अनंतनाग के वानी हमा गांव में मुठभेड़ में मारा गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मारे गए सभी आतंकी उस दल का हिस्सा थे जिसने पिछले दिनों अनंतनाग में पुलिस पार्टी पर हमला किया था।
एक हफ्ते में सुरक्षाबलों को ये दूसरी बड़ी कामयाबी है इसके पहले त्राल मुठभेड़ तीन आतंकवादी मारे गए थे। कल मारे गए तीनों आतंकवादी अमरनाथ यात्रा हमले में शामिल थे या नहीं पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि इलाके में अब भी दो आतंकी छिपे हैं। इनमें लश्कर का शौकत लोहार और मुदस्सिर हजाम शामिल है। सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान अब भी जारी है। बड़ी बात ये है कि अब स्थानीय पत्थरबाजों का इन आतंकियों को साथ बहुत कम मिल रहा है।
Post A Comment:
0 comments: