नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनावों के लिए मतदान जारी है. कई राज्यों में विधायकों को लाइन में लगकर मतदान करते देखा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की आज होने वाली बैठक में उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए के उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है। बैठक मानसून सत्र के बाद आज देर शाम होगी जिस पर विपक्षी दलों की निगाहें भी टिकीं हैं। कांग्रेस ने लगभग डेढ़ दर्जन विपक्षी दलों की सहमति से गोपालकृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है। गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति बनाकर कांग्रेस फंसती दिख रही है। कुछ पार्टियों के नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैडम जी, आपने गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपतृ के लिए चुना है जिन्होंने आतंकी याकूब मेमन की फांसी का विरोध किया था। उसे बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। आने वाले दिनों में संभव है कुछ और पार्टियों के नेता गोपालकृष्ण गांधी की उम्मीदवारी पर सवाल उठायें क्यू कि मुंबई आतंकवादी हमला अब तक देश नहीं भूला है। मालुम हो कि याकूब मेनन मुंबई हमले का आरोपी था जिसे बचाने के लिए गोपालकृष्ण गांधी ने खूब जो लगाया था, गांधी ने राष्ट्रपति को खत लिखकर यह गुजारिश की थी कि याक़ूब की फांसी की सजा रद्द की जाए।
Post A Comment:
0 comments: