नई दिल्ली : जरूरी नहीं कि हर बड़ा आदमी हमेशा बड़ी-बड़ी बातें ही करे, कभी कभी उससे ऐसी बातें भी निकल जातीं हैं जिसे उसके चाहने वाले बर्दाश्त नहीं कर पाते। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन जिन्हे पूरे देश के लोग पसंद करते हैं लेकिन कल से सोशल मीडिया पर उनका माखौल उड़ाया जा रहा है। दरअसल आप नेता एवं जाने माने कवि कुमार विश्वाश ने एक कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के स्वर्गीय पिता जाने माने कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘नीड़ का निर्माण’ पढ़ी और उसे यूट्यूब पर लोड कर दिया। अमिताभ इस बात से नाराज हो गए जिनका कहना है कि एक तो बिना इजाजत बाबूजी की कविता क्यों पढ़ी गयी और दूसरे इससे कमाई क्यों की।
इतनी सी बात पर अमिताभ ने कुमार विश्वाश को कानूनी नोटिस भेज दिया। नोटिस में अमिताभ ने कुमार को वो कविता हटाने के लिए कहा और साथ ही इससे हुई कमाई भी वापस करने को कहा। इस पर कुमार विश्वास ने एक ट्वीट के जरिये अमिताभ बच्चन से कहा कि ‘सभी कवियों से मुझे इसके लिए सराहना मिली, लेकिन आपसे नोटिस मिला। बाबूजी को श्रद्धांजलि का वीडियो डिलीट कर रहा हूं। साथ ही आपके द्वारा मांगने पर 32
रुपये भेज रहा हूं, जो इससे कमाये हैं। प्रणाम।’
कुमार विश्वाश के इस ट्वीट के बाद अमिताभ बच्चन की जमकर खिंचाई होने लगी। ट्विटर पर चिन्मय ने लिखा कि बच्चन साहब आपके पिता ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देश और उसके कवियों के लिए भी पिता तुल्य हैं, आपकी इस प्रतिक्रिया ने उनका अपमान किया है। मोंटू गर्ग ने लिखा कि "मैं कई बड़े लोगों की नीचाई से वाकिफ हूँ,
बहुत मुश्किल है दुनिया मे बडे होकर बड़ा होना "
अभिषेक श्रीवास्तव ने लिखा कि
आप के ऐसे प्रयासों से आज की पीढ़ी को हिंदी के गौरवशाली कवियों की रचना से परिचित होने का अवसर मिलता है, हम आहत है नोटिस की बात सुनकर ।
निखिल सिंह ने लिखा है कि
मालिक मुझे आपकी कविता अच्छी लगती है।
मन करता है तो गुनगुना भी लेता हूं,
और मौका मिले तो सुना भी देता हूं।
लेकिन गरीब हु,पैसे लगेंगे क्या?
Post A Comment:
0 comments: