नई दिल्ली 27 जून: अमेरिका के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्हाइट हाउस में जोरदार स्वागत किया गया | पीएम मोदी ने इस स्वागत और सम्मान के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया का धन्यवाद दिया साथ में कहा कि ये सवा सौ करोड़ भारतीयों का स्वागत है | एक विशेष भाव के तौर पर मोदी का स्वागत करने के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया व्हाइट हाउस के साउथ पोटर्किो तक आए थे |
ट्रंप और उनकी पत्नी व्हाइट हाउस में भीतर जाने से पहले वे एकदूसरे से संक्षिप्त बातचीत करते हुए और हालचाल पूछते हुए दिखे. मोदी से अपनी वार्ता से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत बहुत अच्छा काम कर रहा है और ऐसे महान प्रधानमंत्री का स्वागत करना सम्मान की बात है | ट्रंप की पत्नी पत्नी मेलेनिया ने अपने ट्विटर पर स्वागत की तस्वीरें पोस्ट की हैं और काफी खुश दिख रहीं हैं | सोशल मीडिया पर लोग मस्ती कर रहे हैं कि मेलेनिया ट्रंप के साथ इतना खुश नहीं दिखतीं जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खुश रहीं हैं | PM मोदी और केंद्रीय राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी इस तस्वीर को रि-ट्वीट किया है | मालुम को कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी को सोशल मीडिया पर भारतीय चाचा-चाची कहते हैं | इस स्वागत से भारतीय ही नहीं अमेरिका के लोग भी खुश हैं |
Post A Comment:
0 comments: