नई दिल्ली/ भोपाल 12 जून: थाने में आग लगा दो का वीडियो वाइरल होने के बाद कांग्रेस की विधायक शकुंतला खटक का बयान आया है | उन्होंने अपने बयान में कहा है कि पुलिस थाने में बैठी रहती है, महिलाओं की हिफाजत नहीं करती है इसलिए मैंने कहा था कि थाने में आग लगा दो |
मालुम हो कि मध्य प्रदेश के मंदसौर की हिंसा में पांच किसान मारे गए थे और सैकड़ों वाहनों को फूक दिया गया था और कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हिंसा का आरोप लगाया उसके बाद कांग्रेसी विधायक जीतू पटवारी, शकुंतला खटक और कांग्रेसी नेता श्याम गुर्जर और डीपी धाकड़ के वीडियो वाइरल हुए थे | ताजा जानकारी के मुताबिक़ कई दर्जन कांग्रेसियों पर मामले दर्ज किये गए हैं जिनमे कइयों को पकड़ने के लिए नकद इनाम रखा गया है | इन पर हिंसा करवाने के आरोप हैं |
I told police if they can't ensure women safety then why are they sitting in police station, set it on fire: Congress MLA Shakuntala Khatik. pic.twitter.com/AF4axzP2yG— ANI (@ANI_news) June 12, 2017
Post A Comment:
0 comments: