New Delhi 23 June 2017: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य के शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पुलिस अपनी पर आ गई तो फिर वही दिन आ जाएंगे जब आप लोग पुलिस की जीप देखते ही भाग खड़े होते थे | उन्होंने कहा कि जो पुलिस आपकी रक्षा करती है आप उसी पुलिस को निशाना बनातें हैं ये अच्छी बात नहीं है | उन्होंने की जिस दिन इनके सब्र का पैमाना टूट गया बहुत मुश्किल खड़ी हो जाएगी | उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले एक SHO मारा गया और अब डीएसपी को जो अपने ड्यूटी पर थे | उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की पुलिस पूरे मुल्क में सबसे अच्छी और बहादुर पुलिस है |
मालुम हो कि जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पास नौहट्टा से जहां भीड़ ने डिप्टी एसपी मोहम्मद अयूब पंडित की पीट पीट कर हत्या कर दी | डीएसपी मोहम्मद अयूब की पिस्टल भी छीन ली जिसके बाद बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है |
एक जानकारी के मुताबिक़ कल शाम श्रीनगर में शबे कद्र को लेकर काफी गहमा गहमी थी | पुलिस सूत्रों के मुताबिक नौहट्टा में रात करीब साढ़े बारह बजे कुछ लोगों ने जामा मस्जिद के नजदीक एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में देखा | वह मस्जिद से बाहर आ रहे लोगों की कथित तौर पर तस्वीरें ले रहा था | उन्होंने बताया कि लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने अपनी पिस्तौल से कथित तौर पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जिससे तीन लोग घायल हो गए | सूत्रों ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने पत्थरों से उसकी हत्या करने से पहले उसे निर्वस्त्र कर दिया था. भीड़ ने इस शख्स को पीटते हुए एक किलोमीटर तक घसीटा और अधमरी हालात में करीब के एक थाने में फेंक दिया | इसके बाद जब जांच की गई तो पता चला की यह डीएसपी रैंक के अधिकारी मोहम्मद अयूब पंडित हैं | अयूब पंडित उस वक्त इलाके में ड्यूटी पर तैना थे. इलाके में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए अयूब की वहां तैनाती की गई थी | देखें क्या बोलीं मुख्यमंत्री महबूबा
#WATCH: J&K CM Mehbooba Mufti speaks on death of Deputy SP Mohammed Ayub Pandith, says "police exercising max restraint,ppl must understand" pic.twitter.com/M9uOvkaLH5— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
Post A Comment:
0 comments: