नई दिल्ली/ लखनऊ 13 जून: देश में कई राज्यों की सरकारें लाख प्रयास कर रहीं हैं कि रिश्वतखोरी पर विराम लगे लेकिन अधिकारी मान ही नहीं रहे हैं | हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार जहाँ जहां के मुख्यमंत्रियों का कहना है न खाऊंगा न खाने दूंगा लेकिन अधिकारी इनकी बात नकार जमकर रिश्वत ले रहे हैं कुछ कभी कभी पकडे जाते हैं तो तमाम मौज कर रहे हैं |
उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है लेकिन अधिकारी अब भी पकडे जा रहे हैं | ताजा जानकारी के मुताबिक़ मेरठ की सब इंस्पेक्टर अमृता सिंह यादव एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों ने रिश्वत लेते रंगे हांथों पकड़ा है | अमृता यादव को जेल भेज दिया गया है |
Sub inspector Amrita singh yadav arrested by Anti corruption organisation #uppolice for taking bribe at Meerut. FIR registered, sent to jail pic.twitter.com/vzczJxFDPw— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) June 13, 2017
Post A Comment:
0 comments: